(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(91) 'भिक्षुक' (कविता) के रचयिता हैं-

(A)प्रसाद
(B)पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D)निराला
Answer-(D)

(92) 'ईदगाह' (कहानी) के रचनाकार हैं-

(A)प्रेमचंद
(B) अज्ञेय
(C)प्रसाद
(D)जैनेन्द्र
Answer- (A)

(93) 'वीरों का कैसा हो वसंत' (कविता) के रचयिता है-

(A)केदारनाथ सिंह
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) अज्ञेय
(D)धर्मवीर भारती
Answer- (B)

(94) मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)दादू दयाल
(B)कबीरदास
(C) रैदास
(D)सुन्दर दास
Answer- (B)

(95) लोग हैं लागि कवित्त बनावत, मोहिं तो मेरे कवित्त बनावत।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)केशवदास
(B)घनानन्द
(C) भिखारी दास
(D)पद्माकर
Answer- (B)

(96) ले चल मुझे भुलावा देकर, मेरे नाविक धीरे-धीरे।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)नरेन्द्र शर्मा
(B)जयशंकर प्रसाद
(C) राम नरेश त्रिपाठी
(D)सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
Answer- (B)

(97) बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B)मुक्तिबोध
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D)हजारी प्रसाद द्विवेदी
Answer- (C)

(98) ढाई अक्षर प्रेम के, पढ़ै सो पंडित होय।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)मीराबाई
(B)कबीर दास
(C) जायसी
(D)तुलसीदास
Answer- (B)

(99) 'वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे' के रचयिता है-

(A)जगदीश गुप्त
(B)बाल मुकुन्द गुप्त br> (C)मैथली शरण गुप्त
(D)सियाराम शरण गुप्त
Answer- (C)

(100) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंध काव्य है ?

(A)रामचरित मानस
(B)आँसू
(C)एक कंठ विषपायी
(D)बिहारी रत्नाकर
Answer- (A)